Wednesday, December 30, 2009

नया साल शुभ ho

नव वर्ष में ,


आपका हर तरह से कल्याण हो,
समस्याओं का निवारण हो ,
सुखो का आगमन हो ,
खुशियों से भरा आपका दामन हो ।

नया उत्साह , नयी उमंग ,
हर पल हो आपके संग संग।
मन प्रस्सन जी खुशहाल हो ,
जीवन से दूर हर बवाल हो ।

दिन में चैन ,
रातों को भरपूर नींद मिले ,
प्रभू की कृपा से ,
आपके जीवन का रोम रोम खिले।

दिल से दूर सब शिकवे गिले ,
और बाकी सब मलाल हो ,
सुख समृधि से भरपूर,
आने वाला साल हो ।

No comments:

Post a Comment