Wednesday, December 30, 2009

नया साल शुभ ho

नव वर्ष में ,


आपका हर तरह से कल्याण हो,
समस्याओं का निवारण हो ,
सुखो का आगमन हो ,
खुशियों से भरा आपका दामन हो ।

नया उत्साह , नयी उमंग ,
हर पल हो आपके संग संग।
मन प्रस्सन जी खुशहाल हो ,
जीवन से दूर हर बवाल हो ।

दिन में चैन ,
रातों को भरपूर नींद मिले ,
प्रभू की कृपा से ,
आपके जीवन का रोम रोम खिले।

दिल से दूर सब शिकवे गिले ,
और बाकी सब मलाल हो ,
सुख समृधि से भरपूर,
आने वाला साल हो ।

Saturday, December 26, 2009

तुम्हे देखकर,

मैंने जाना

किसी को बार बार ,

देखने की हसरत ,

किस तरह ,

दिल को मजबूर करती हैं।

तुम्हे चाहकर ,

मैंने जाना ,

किसी को खुश ,

रखने की हसरत,

किस तरह ,

दिल का अरमान बनाती हैं।

तुम्हे पाकर ,

मैंने जाना ,

किसी के अपने ,

पास होने की हकीकत,

किस तरह,

दिल को आबाद करती हैं।

तुम्हे छू कर ,

मैंने जाना ,

किसी को छू कर ,

पिघल जाने की हसरत ,

किस तरह ,

दिल को बेताब करती हैं।

तुम्हे खोकर ,

मैंने जाना ,

किसे के हमेशा ,

के लिए जाने के बाद ,

किस तरह

जिन्दगी बेमानी लगती हैं।

आज का वक़्त

मेरी कुछ हसरते
इस तरह जवान हो गयी
हर हद पीछे छोड़ ,
पूरी तरह बेलगाम हो गयी।

हर रिश्ते की ईमानदारी
जिस्मो की गर्माहट में खोने लगी ,
एहसास की मासूमियत भी ,
अब बेईमान होने लगी।

आँखों ने आंसुओं के साथ ,
अपनी शर्म भी बहा दी ।
वक़्त ने घूंघट उतारा तो ,
उसने अपनी असली सूरत दिखा दी।