Monday, May 22, 2006

तू मुझे बहुत याद आती है

रातों में जब तन्हाई की ,
चादर ओड़कर ,
लम्हे सोने लगते हैं ,
वक्त थम सा जाता हैं ,
और जिंदगी रुक सी जाती हैं ,
बस ऐसे कुछ पलों में ,
तू मुझे बहुत याद आती हैं .

आंखों में तेरी यादों का ,
मंजर तैरने लगता है ,
तू हकेकात थी या फिर ख्बाब कोई ,
दिल बस यही सोचा करता है ,
और सोचते सोचते ,
आँखें मेरी भर जाती हैं ।
बस ऐसे ही कुछ पलों में ,
तू मुझे बहुत याद आती है।

अपने दिल से शायद,
तेरा नाम मिटाना मुमकिन ही नहीं ,
तेरी यादों से शायद ,
मेरा बाहर आना मुमकिन ही नहीं,
जब हर दम मेरी,
धडकन तेरा नाम दोहराती है ,
बस ऐसे ही कुछ पलों में ,
तू मुझे बहुत याद आती है।


अक्सर मैं सोचा करता हूँ ,
ख़ुद से भी पुचा करता हूँ ,
क्या सच में ,
अब तेरा मुझसे कोई नाता ही नहीं,
क्या सच में ,
सब कुछ टूट चुका हैं ,
या फिर ,
अभी कहीं कुछ बाकी है ,
बस ऐसे ही कुछ पलों में ,
तू मुझे बहुत याद आती है।


काश जाने से पहले ,
तूने ऐक बार मुर कर देखा होता ,
काश जाने से पहले,
मैंने तुझे एक बार रोका होता ,
कभी हाथों में तेरा हाथ था,
खाली हाथों की लकीरों में तो अब ,
खाली जिंदगी ही नजर आती है ,
बस ऐसे ही कुछ पलों में ,
तू मुझे बहुत याद आती है।

4 comments:

  1. Hey Dukhee Aatma, sab kuch mumkin hai. Aapke ke liya ek gana...

    main ye sochkar uske dar se uThaa thaa
    ke vo rok legi manaa legi mujhko

    havaaoN mein lahraataa aataa thaa daaman
    ke daaman pakaDkar biThaa legi mujhko

    kadam aise andaaz se uTh rahe the
    ke aavaaz dekar bulaa legi mujhko

    magar na usne rokaa
    na usne manaayaa
    na daaman hi pakaDaa
    na mujhko biThaayaa
    na aavaaz hi dii
    na vaapas bulaayaa
    main aahistaa aahistaa baDhtaa hi aayaa
    yahaaN tak ke us se judaa ho gayaa main
    judaa ho gayaa main

    ReplyDelete
  2. aur aap kaisee hain , sorry main reply jaldee nahin de payaa , wasnt well in last few days

    ReplyDelete
  3. hi, main toh theek hoon, ghar mein kuch pareshaniya thi, pitaji phir se aspataal mein the. Abe theek hai.

    Ab mujhe koi naukri dhoondna hai.

    Ek sawaal pooncho, bura mat maanna, kay phir se shaadi ke bazaar mein utarna zaroori hai?

    ReplyDelete