Thursday, May 4, 2006

तुमसे शुरू तुम पर ख़तम

जिंदगी की कमी ,
आंखों में नमी ,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम .

टूटते एहसास ,
सुलगती प्यास ,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम .

जिंदगी का गम ,
एक अधूरापन ,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम ।

बेचैन लम्हे ,
तड़पता मन ,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम ।

दिल की मायूसी ,
धडकनों की खामोशी,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम ।

यादों का मौसम ,
आंसुओं की बरसात ,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम ।

ना जाने क्यों ,
तुम्हारे जाने के बाद भी ,
मेरी हर बात ,
तुमसे शुरू ,
तुम पर ख़तम ।

1 comment:

  1. choti choti si baat
    her jazabaat
    tumhi pe shuru tumhi pe khatam

    ReplyDelete